जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। पौड़ी पुलिस प्रमुख पी. रेणुका देवी की ओर से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जनपद के सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में जनता को सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए जागरूक किए जाने को निर्देशित किया है। इस क्रम में बुधवार को सतपुली पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान यात्रा कर रहे यात्रियों को मास्क पहनने के लिए जागरूक किया।
थानाध्यक्ष सतपुली संतोष पैंथवाल ने बताया कि बुधवार को वाहन चेकिंग के दौरान बस, जीप और टैक्सियों में यात्रा कर रही सवारियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये यात्रा के दौरान मास्क पहनने के लिये जागरूक किया गया। साथ ही यात्रा कर रही सवारियों को नि:शुल्क मास्क भी वितरित किये गए। उन्होंने बताया कि भारत सरकार और उत्तराखंड सरकार की ओर से जारी कोविड गाइडलाइन का पालन करना सभी की जिम्मेदारी है। जिससे लगातार बढ़ते जा रहे कोरोना संक्रमण से बचा जा सकें।