हरिद्वार()। सुमननगर क्षेत्र में तीन नकाबपोश बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने तमंचे और चाकू के बल पर पूरे परिवार को आतंकित कर लाखों के जेवर और नगदी लूटकर फरार हो गए। पुलिस में शिकायत करने पर बदमाशों ने परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी। घटना से पूरे क्षेत्र में चिंता और दहशत का माहौल बन गया है। सुमननगर, सलेमपुर महदूद निवासी अनिल कुमार ने बताया कि मंगलवार रात करीब दो बजे उनके घर में तीन नकाबपोश हथियारबंद बदमाश छत के रास्ते घुस आए। उन्होंने परिवार को जगाते हुए कनपटी पर तमंचा तान दिया और डराकर लूटपाट शुरू कर दी। घर से लगभग छह लाख रुपये के जेवरात और 88 हजार रुपये नगद लूट लिए गए। पीड़ित ने बताया कि लूटी गई संपत्ति में एक मंगलसूत्र, सोने की चेन, कान की झुमकी, एक जोड़ी बाली, सोने के कुंडल, एक जोड़ी पायल, 85 हजार रुपये बेड से और तीन हजार रुपये जेब से शामिल हैं। सुमननगर चौकी पुलिस को तहरीर देने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।