इस्लामाबाद , पहलगाम में पर्यटकों की निर्मम हत्या के बाद भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों के ठिकाने ध्वस्त किए थे। वहीं अब जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर मसूद इलियास कश्मीरी ने यह स्वीकार किया है कि इन हमलों में आतंकी सरगना मसूद अजहर के परिवार चिथड़े-चिथड़े हो गए थे।इंटरनेट पर वायरल एक वीडियो में इलियास कश्मीरी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि 7 मई को बहावलपुर में भारतीय सशस्त्र बलों ने जैश के अड्डे पर हमला किया, जिसमें अजहर का पूरा परिवार रेज़ा-रेज़ा (टुकड़े-टुकड़े) हो गए। इस वीडियो में मंच पर पीछे हथियारबंद आतंकियों की मौजूदगी भी साफ दिखाई देती है। कश्मीरी ने उर्दू में कहा – दिल्ली, काबुल और कंधार तक लड़ाई लड़ी, सब कुछ कुर्बान कर दिया, लेकिन 7 मई को मौलाना मसूद अजहर का परिवार भारतीय सुरक्षा बलों ने खत्म कर दिया।
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने धर्म पूछकर 26 निर्दोष पर्यटकों की हत्या कर दी थी। इसी के बाद भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूरÓ के तहत रातोंरात पाकिस्तान और पीओके में जैश और लश्कर के नौ ठिकानों को तबाह कर दिया। पाकिस्तान ने भी स्वीकार किया था कि बहावलपुर, कोटली और मुरीदके समेत कई आतंकी ठिकाने भारतीय हमलों का निशाना बने।
00