मशरूम उत्पादन कार्य के लिए प्रशिक्षण बेहद आवश्यक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की ओर से दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत दस दिवसीय मशरूम उत्पादन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें महिलाओं को स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।
विकासखंड द्वारीखाल सभागार में शुरू हुए कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी अतिया परवेज ने कहा कि मशरूम की कई प्रजातियां देश में उगाई जाती हैं। साथ ही इससे अचार, पापड़ और मशरूम पाउडर आदि खाद्य पदार्थ बनाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में बेरोजगारी को दूर करने के लिए स्वयं का रोजगार बेहद आवश्यक है। यदि समूह के माध्यम से मशरूम उत्पादन का कार्य बड़े पैमाने पर किया जाए, तो बहुत अधिक पैसा कमाया जा सकता है। दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के ब्लॉक मिशन प्रबंधक जियाउल हसन ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को बताया कि मशरूम उत्पादन कार्य के लिए प्रशिक्षण बेहद आवश्यक है। तकनीकी जानकारी लेने के बाद इसका उत्पादन सुनियोजित तरीके से किया जा सकता है। सहायक विकास अधिकारी जयकृत बिष्ट व योगेंद्र सिंह ने विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर संस्थान की संकाय सदस्य कृतिका जोशी, शिवानी, पंकज नेगी, प्रियंका नेगी आदि मौजूद रहे।