जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भारत विकास परिषद् कोटद्वार की शुक्रवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी 23 नवम्बर 2025 को सामूहिक सरल कन्या विवाह समारोह करने का निर्णय लिया गया। बैठक में विवाह समारोह के सम्बन्ध में चर्चा की गई।
बैठक में जानकारी देते हुए संयोजक कैलाश चन्द्र अग्रवाल ने बताया कि आगामी 23 नवम्बर 2025 को सामूहिक सरल कन्या विवाह समारोह स्थान निधिबन वैंकट हॉल के प्राइड मॉल, तड़ियाल चौक, देवी रोड कोटद्वार में प्रात: 10 से किया जायेगा। विवाह समारोह में आर्थिक रूप से कमजोर कन्याओ का विवाह किया जायेगा। उन्होंने कोटद्वार व जिले की जनता से अपील की कि यदि कोई आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति अपनी पुत्री का विवाह करना चाहता है व उसका रिश्ता हो रखा है तो वह आगामी 10 नवम्बर 2025 तक कैलाश चन्द्र अग्रवाल से सम्पर्क कर सकते है। कहा कि शादी के लिए लड़का/ लड़की व माता पिता का आधार कार्ड, लड़का/ लड़की का आयु का प्रमाण पत्र (हाईस्कूल मार्कशीट, प्रमाण पत्र या टी.सी), परिवार रजिस्टर की नकल, पार्षद द्वारा हस्ताक्षरित चरित्र प्रमाण पत्र साथ लाना होगा। ऐसे प्रस्तावों को 10 नवम्बर 2025 तक भारत विकास परिषद कोटद्वार द्वारा आगामी 23 नवम्बर 2025 को होने वाले विवाह समारोह में शामिल कर लिया जायेगा।