मासी व चौखुटिया में चल रहा भाजपा मंडल प्रशिक्षण वर्ग का हुआ संपन्न
चौखुटिया। भाजपा का मासी व चौखुटिया में चल रहे दो दिनी मंडल प्रशिक्षण वर्ग मंगलवार को संपन्न हो गए हैं। दूसरे दिन प्रतिभागी कार्यकर्ताओं को पार्टी की रीति-नीति व कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया गया। समापन पर वक्ताओं ने कहा कि कार्यकर्ता प्रशिक्षण के लाभ को धरातल पर लेकर संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में कार्य करें। कार्यकर्ताओं ने प्रशिक्षण के अनुभव भी साझा किए। मुख्य वक्ता के रूप में कैलाश पंत ने वैचारिक पद्धति पर विस्तार से चर्चा की। कहा कि कार्यकर्ता आगामी विधानसभा चुनाव में इस प्रशिक्षण वर्ग का लाभ पार्टी को जरूर दिलाएंगे। उन्होंने सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं की भी जानकारी दी तथा कहा कि सरकार का लक्ष्य योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना है। इस दिशा में कार्यकर्ताओं का सहयोग जरूरी है। विधायक महेश नेगी ने विकास कार्यो में सहयोग का आह्वान किया। इस अवसर पर अध्यक्ष सुरेंद्र संगेला, मुकेश पांडे, नवीन नैनवाल, पूरन सिंह संगेला, लक्ष्मण सिंह, बालम नेगी, उमराव सिंह व विनोद छिमवाल समेत सभी प्रतिभागी कार्यकर्ता मौजूद थे। इधर मासी में भी प्रशिक्षण संपन्न हो गया है। समापन पर सभी ने संगठन हित में कार्य करने का संकल्प लिया।