चमोली : बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के कार्यों को तेजी से किया जा रहा है। अधिकांश कार्य अंतिम चरण में चल रहे हैं। इसी क्रम में अब धाम में साकेत चौराह से मंदिर के आस्था पथ तक 16 दुकानों को हटाया जाएगा। इसके लिए प्रशासन ने दुकानों के मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के कार्य चल रहे। कार्यों की प्रशासन से लेकर उत्तराखंड शासन तक नियमित निगरानी की जा रही है। यहां तक कि पीएमओ से भी समय-समय पर कार्यों का निरीक्षण करने के लिए अधिकारी आते हैं। मास्टर प्लान के द्वितीय चरण के काम भी शुरू हो चुके हैं। इसी क्रम में अब धाम में साकेत चौराह से मंदिर मार्ग पर स्थित 16 दुकानों को हटाने की कवायद शुरू कर दी गई है। प्रशासन ने दुकानों का मूल्यांकन शुरू कर दिया है। यहां पर मार्ग के चौड़ीकरण सहित मास्टर प्लान के अन्य कार्य किए जाने हैं। एसडीएम ज्योतिर्मठ चंद्रशेखर वशिष्ठ ने बताया कि साकेत चौराह से मंदिर को जोड़ने वाले मार्ग पर 16 दुकानें हैं, जिनका मूल्यांकन कार्य किया जा रहा है। भवन स्वामियों के साथ बैठक हो गई है। जल्दी आगे की प्रक्रिया को भी पूरा कर लिया जाएगा। (एजेंसी)