पाक कला में भोजन माता अनीता देवी रही प्रथम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पीएम पोषण योजना के तहत राजकीय विद्यालयों की पाक कला प्रतियोगिता ब्लॉक संसाधन केंद्र सुखरो में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में अनीता देवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
विकासखंड दुगड्डा की भोजन माताओं के लिए प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें राजकीय बालिका इंटर कॉलेज घमंडपुर की भोजन माता अनीता देवी ने प्रथम, राजकीय प्राथमिक विद्यालय फतेहपुर की भोजन माता मंगली देवी ने द्वितीय एवं राजकीय इंटर कॉलेज जयदेवपुर सिगड्डी की दीपा देवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। खंड शिक्षा अधिकारी दुगड्डा अमित कुमार चंद ने विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र, ट्राफी एवं नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर शिक्षिका नीमा जोशी, मंजू कुलासरी, कक्षा पांच के छात्र आयुष एवं कक्षा आठ की छात्रा रितिका निर्णायक रहे। जिन्होंने भोजन माताओं द्वारा तैयार पहाड़ी व्यंजन जिसमें चावल, सब्जी, धबड़ी, झंगोरे की खीर को पौष्टिकता, स्वाद एवं बनाने के तौर-तरीकों पर जांचा परखा। कार्यक्रम का संचालन योजना प्रभारी सुधीर अग्रवाल एवं उमा बुडाकोटी ने किया।