पौड़ी जिले के लाल के निधन पर माता मंगला व भोले महाराज ने जताया शोक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पौड़ी जिले के मूल निवासी सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 अन्य सैन्य अधिकारियों और कर्मियों के निधन पर हंस फाउंडेशन की संस्थापक माता मंगला व भोले महाराज ने शोक जताया है। उन्होंने कहा कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत के देश की रक्षा के लिए किए गए कार्यों को कभी नहीं भुलाया जा सकता है।
हंस फाउंडेशन के उत्तराखंड प्रभारी पदमेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन से हंस फाउंडेशन परिवार में भी शोक की लहर दौड़ पड़ी है। उन्होंने कहा कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत बहुत ही सरल स्वभाव के थे। उनके द्वारा किए गए कार्य आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत का काम करेंगे। बता दें कि बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर क्रैश में सीडीएस जनरल बिपिन रावत समेत 13 लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना से पूरा देश शोक में डूबा हुआ है।