आसमानी बिजली गिरने से मातबर की दो बकरियों की मौत, बिजली की लाईन क्षतिग्रस्त
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जनपद पौड़ी गढ़वाल के असवालस्यूं पट्टी के ग्राम सकनोली के तोक घेरूडधार में शुक्रवार रात को आसमानी बिजली गिरने से स्थानीय निवासी मातबर सिंह की दो बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घर पर लगी सभी बिजली की लाईनें मीटर सहित क्षतिग्रस्त हो गई।
घटना की जानकारी स्थानीय पटवारी को दे दी गई है। बीपीएल श्रेणी के मातबर सिंह के मकान को भी आंशिक क्षति पहुंची है। पीड़ित मातबर्र ंसह के भतीजे महेंद्र सिंह ने बताया कि मातबर सिंह पशुपालन और ध्याड़ी मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है। जिससे आसमानी बिजली गिरने के कारण हुए नुकसान से मातबर को भारी आर्थिक नुकसान पहुंचा है। ग्रामीणों ने मातबर को उचित मुआवजा राशि की मांग सरकार से की है। बताया गया कि क्षेत्र में गत शुक्रवार रात से गर्जना के साथ भारी बारिश हो रही है।