कस्तूरबा गांधी विद्यालय में उपलब्ध कराई सामग्री
नई टिहरी। पूर्व जिला पंचायत सदस्य आनंद रावत ने अपनी दिवंगत पत्नी बिंदा देवी की स्मृति में प्रतापनगर के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में पठन-पाठन कार्य के लिए 100 सेट कुर्सी और मेज सहित 100 थर्मल पानी की बोतलें भेंट की है। कहा कि दूरस्थ क्षेत्र के स्कूलों के संसाधनों का अभाव होता है। ऐसे में इस तरह की सहायता से छात्रों को सुविधा मिलती है। शनिवार शाम को स्कूल में आयोजित कार्यक्रम का वार्डन निशा रावत और पूर्व जिपंस आनंद रावत ने शुभारंभ किया। आनंद रावत ने कहा कि बालिकाओं को हर स्तर पर प्रोत्साहन करना चाहिए। बालिकाएं हर फील्ड में बालकों की बराबरी कर रही हैं। शिक्षा के क्षेत्र में तो देश-प्रदेश में बालिकाएं सारे रिकार्ड तोड़ रही हैं। पूर्व में भी उन्होंने छात्रावास के लिए सहयोग दिया था। आगे भी वह इस तरह के कार्यों को करते रहेंगे। स्कूल की छात्रा मानसी, काजल, सुचिता के सरस्वती वंदना से स्वागत किया। इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य पुरुषोत्तम पंवार, बनाली के प्रधान सतपाल रावत, पीटीए अध्यक्ष जशोदा देवी, राज्यांदोलनकारी शंभू सिंह भंडारी, प्रधानाचार्य राकेश चंदोला, रमेश रावत, राजेंद्र बोरा, मनीष राजपूत, अर्जुन दास, शंभू राणा, जीतपाल सिंह, मनीष चौहान, मोहन लाल, सुंदर शाह मौजूद थे।