जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : निकाय चुनाव का मतदान संपन्न होने के बाद शुक्रवार को पूरे दिन प्रत्याशी व उनके समर्थक जीत-हार की गणित लगाते रहे। चाय व अन्य दुकानों में भी आमजन के मुंह में चुनाव की ही चर्चा थी। वहीं सरकारी कार्यालयों में भी सन्नाटा पसरा हुआ था।
गुरुवार को मतदान संपन्न होने के बाद सभी प्रत्याशी अपने-अपने कार्यालयों में बैठकर हार-जीत की गणित लगाते हुए नजर आए। सरकारी कार्यालयों में भी अधिकारी, कर्मचारियों व फरियादियों की भीड़ कहीं दूर-दूर तक नजर नहीं आई। सड़क, पार्क, गली, मोहल्ले, नगर, गांव, चाय व पान की दुकानों पर चुनावी सभाओं व पार्टी प्रत्याशी को लेकर चर्चाएं जारी थी। कुछ स्थानों पर लोग चुनावी परिणाम व बूथ पर हुए रिकॉर्ड व सबसे कम मतदान पर गुणा-भाग जोड़-घटा करते हुए नजर आए। हर कोई अपने प्रत्याशी के जीत के दावे कर रहा था। जबकि, कुछ ऐसे में थे जो शनिवार को आने वाले नतीजों का इंतजार कर रहे थे।