गणित दिवस पर हुई प्रतियोगिता
पिथौरागढ़। अटल उत्ष्ट श्री महाकाली राजकीय इंटर कलेज में गणित दिवस के अवसर पर श्रीनिवास रामानुजन की 135 वी जयंती मनाई। जिसमें गणित क्विज,चार्ट एवम मडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। तीनों प्रतियोगिताओं में छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। गणित क्विज प्रतियोगिता में ब्रह्मगुप्त ग्रुप प्रथम, आर्यभट्ट द्वितीय एवं रामानुज ग्रुप में तीसरा स्थान प्राप्त किया। चार्ट प्रतियोगिता गरिमा प्रथम महीराज कार्की द्वितीय व मानसी खाती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।मडल प्रतियोगिता में लक्षिता प्रथम, आयुष पंत द्वितीय और पवन पंत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका दीप प्रकाश पाठक,हयात सिंह बिष्ट , गया प्रसाद पाठक, बबीता उप्रेती व संतोष तिवारी ने निभाई । कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य शिव दयाल ने बच्चो को इस प्रकार के आयोजन से सीख लेकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया ।संचालन गणित शिक्षक विद्या प्रसाद भट्ट ने किया ।