मात्र 4 यात्री ही रोडवेज बस से बदरीनाथ रवाना
ऋषिकेश। ऋषिकेश से बदरीनाथ धाम के दर्शनार्थ जाने वाले लोगों का क्रम बना हुआ है लेकिन यात्रियों की संख्या नहीं बढ़ रही है। मंगलवार को महज 4 यात्री ही रोडवेज बस से बदरीनाथ रवाना हुए। वहीं दून रूट पर सवारियों की संख्या बढ़ने लगी है।राज्य सरकार के निर्देश पर प्रदेश स्तर पर 1 जुलाई से चारधाम यात्रा संचालित हो रही है। आस्थापथ पर यात्रियों को ले जाने का जिम्मा ऋषिकेश रोडवेज डिपो पर है। फिलहाल बदरीनाथ धाम को लेकर लोगों में रूझान है। आठवें दिन भी ऋषिकेश से 4 यात्री रोडवेज बस से बदरीनाथ के लिए रवाना हुए। केदारनाथ, गंगोत्री जाने के लिए आठवें दिन भी एक यात्री आगे नहीं आया। हालांकि बदरीनाथ धाम के दर्शन के लिए यात्रियों की संख्या 50 प्रतिशत तक नहीं पहुंची है। लेकिन, दून रुट पर सवारियों की संख्या कुछ बढ़ने लगी है। मंगलवार को रुट पर सवारियों की सर्वाधिक संख्या 15 रही। इससे पहले अधिकतम 8 से 10 थी। ऋषिकेश रोडवेज डिपो के सहायक महाप्रबंधक पीके भारती ने बताया कि गोपेश्वर, श्रीनगर रुट पर बसों का संचालन क्रमवार होने लगा है। हालांकि 50 प्रतिशत सवारी नहीं होने के कारण डिपो की आय प्रभावित हो रही है।