मौन जुलूस निकाल किया कृषि कानून का विरोध
रुद्रपुर। किसान बिल के विरोध में तराई किसान संगठन के बैनर तले क्षेत्र के तमाम किसानों ने परिवार के साथ नगर में मौन जुलूस निकालकर केंद्र सरकार का विरोध किया। उन्होंने कहा केंद्र सरकार किसानों पर जबरन कृषि कानून थोप रही है। उन्होंने किसान बिल को वापस लेने की मांग की। शुक्रवार को नगर के माता साहिब कौर गुरुद्वारा परिसर में तराई किसान संगठन के नेतृत्व में तमाम किसान परिजनों के साथ एकत्र हुए। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा बनाए कृषि कानून का जमकर विरोध किया। इस दौरान उन्होंने हाथों में काली पट्टी बांधकर तख्ती, बैनर लेकर नगर भर में मौन जुलूस निकाला। इस मौके पर किसान संगठन के हरपाल सिंह ने कहा केंद्र सरकार देश के किसानों पर जबरन किसान बिल लाद रही है। जबकि इस बिल से किसान खुश नहीं हैं। इसके लिए किसान लगातार आंदोलन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री को किसानों की खातिर कृषि कानून में सुधार कर इसे लागू करना चाहिए ताकि देश का अन्नदाता खुशहाल जिंदगी जी सके। मौन जुलूस में डॉ. कुलवंत सिंह विर्क, जनरैल सिंह काली, हरपाल सिंह मनेस, हरपाल सिंह चीमा, गुरमुख सिंह, सर्वजीत सिंह फौजी, कुलविंदर सिंह, साहब सिंह, गुरमीत सिंह, जगजीत सिंह, संतोख सिंह, गुरपेज सिंह, बलजीत सिंह, दलेर सिंह, चंचल सिंह, सूरत सिंह आदि मौजूद रहे।