मौसम ने बदली करवट, पिडारी में हिमपात
बागेश्वर। सोमवार की सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। पिडारी में हिमपात होने से ठंडी हवाएं चलती रहीं। इससे ठंड में इजाफा हो गया है। वहीं, बारिश के आसार भी बने हुए हैं। यदि अच्छी बारिश हुई तो किसान गेहूं की बोआई शुरू कर सकेंगे। लंबे समय से बारिश नहीं होने से किसान परेशान हैं। कत्यूर घाटी के अलावा खरेही पट्टी में अभी गेहूं की बोआई नहीं हो पाई है। सिचाई का पानी नहीं होने से लोग आसमान ताक रहे हैं। सोमवार की सुबह से ही बादल छाए रहे, जिसके कारण हिमालय से सटे पिंडारी में हिमपात की सूचना है। सूर्य की किरणें धरती पर नहीं पड़ने से ठंड बढ़ गई है। लोगों ने गरम कपड़े निकाल लिए हैं। बरातों का सीजन होने से बाजार में चहल-पहल रही, लेकिन दोपहर बाद अधिकतर लोग घरों को रवाना हो गए। वहीं, आसमान में बादल छाने से बारिश के आसार बने हुए हैं। किसान मोहन सिंह, प्रमोद सिंह, किशन सिंह, गीता देवी, चंपा देवी, कमला देवी, आनंदी देवी ने कहा कि यदि अच्छी बारिश हुई तो गेहूं की बोआई करेंगे। उन्होंने कहा कि लंबे समय से वे बारिश का इंतजार कर रहे हैं। इधर, खुश्क ठंड होने से खांसी, सर्दी, बुखार, निमोनिया, टाइफाइड आदि बीमारी भी होने लगी है। जिला अस्पताल में रोगियों की संख्या बढ़ रही है। डा. पंकज पंत ने कहा कि लोगों को इस मौसम में अपना ख्याल रखें। गरम पानी का सेवन करें, शरीर को ढक कर रखें और खान में भी विशेष सावधानी बरतें। उधर, जिला आपदा अधिकारी शिखा सुयाल ने कहा कि मौसम विभाग के अनुसार हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है।