मैक्स और कार की भिडंत,बाल-बाल बचे सवार लोग
पिथौरागढ़। पिथौरागढ़-धारचूला एनएच पर पाला हादसे का कारण बना। नैनीपातल के पास पाले के चलते एक मैक्स और कार की भिडंत हो गई। गनीमत रही कि दोनों वाहनों में सवार नौ लोग बाल-बाल बचे। दुर्घटना में कुछ लोगों को मामूली चोट पहुंची है। निजी क्लीनिक में प्राथमिक इलाज के बाद घायल घर चले गए। कार का एयरबैग खुलने से चालक की जान बची। रविवार को दिनेश उपाध्याय अपनी मैक्स यूके05टीए0988 से सात यात्रियों को लेकर अस्कोट से पिथौरागढ़ के लिए रवाना हुए। नैनीपातल के समीप पहुंचने पर विपरीत दिशा से आ रही कार संख्या यूके13ए 1699 पाले में रपटकर मैक्स से टकरा गई। गनीमत रही कि कार चालक अमर रावत सहित मैक्स में सवार यात्रियों को मामूली चोट पहुंची। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों वाहनों के बीच हुई जोरदार टक्कर से कार का अगला हिस्सा काफी क्षतिग्रस्त हुआ है। कहा कि दुर्घटना के दौरान कार का एयरबैग खुल गया, जिससे कार चालक की जान बच गई। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। कार चालक रामनगर से मदकोट जा रहा था।