नयार से बरामद हुआ मैक्स चालक का शव
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली नयार नदी में नहाने के दौरान लापता हुए मैक्स चालक का शव मंगलवार को पुलिस व एसडीआरएफ ने बरामद कर लिया है। राजस्व पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
जयहरीखाल ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम बसई के ग्राम कवाड़ा निवासी मैक्स चालक संदीप 25 वर्ष पुत्र इंद्र सिंह सोमवार शाम नयार नदी में पुल के नीचे नहाने के लिए गया हुआ था। इसी दौरान वह नहाते समय नदी के तेज बहाव में बह गया था। आसपास मौजूद लोगों की सूचना के बाद पुलिस लगातार युवकी की तलाश में जुटी हुई थी। मंगलवार दोपहर पुलिस को शव सतपुली-पौड़ी मार्ग पर बने पुल के नीचे पानी के अंदर से बरामद हुआ।