खड्ड में गिरा मैक्स वाहन, 11 घायल
विकासखंड जहरीखाल के ग्राम टहसीला-घेरवा के समीप हुआ हादसा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: धुमाकोट से सतपुली आ रहा एक मैक्स वाहन ग्राम टहसीला-घेरवा के समीप अनियंत्रित होकर खड्ड में गिर गया। दुर्घटना में मैक्स सवार 11 लोग घायल हो गए। घायलों को हंस अस्पताल सतपुली पहुंचाया गया है।
जानकारी के अनुसार, सोमवार दोपहर के समय धुमाकोट से एक वाहन सतपुली की ओर आ रहा था। इसी दौरान टहसीला-घेरवा के समीप वाहन अनियंत्रित होकर खड्ड में गिर गया। वाहन गिरने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। इसके उपरांत थानाध्यक्ष सतपुली लाखन सिंह मय फोर्स सहित घटना स्थल पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को सतपुली अस्पताल पहुंचाया। घायलों को मैक्स से बाहर निकालकर सतपुली अस्पताल पहुंचाया। घायलों में धुमाकोट निवासी चालक तेजपाल सिंह, सरस्वती देवी, विजय सिंह, चमन लाल, भौपाटी, सुलतान चेतन सिंह, श्यामा देवी, सावित्री देवी, मनवर सिंह, शंकर सिंह, कबूतरी देवी शामिल हैं।