अधिकतम तापमान सामान्य से 11.4 डिग्री कम
रुड़की। मौसम के बदले मिजाज से जनजीवन पर असर पड़ा। रात से रिमझिम बारिश होती रही। रुड़की में अधिकतम तापतान सामान्य से 11.4 डिग्री कम रहा। पंद्रह एमएम बारिश रिकार्ड की गई। इस बार सर्दियों में बारिश नहीं हुई। मार्च में ही पारा तीस डिग्री को पार कर गया था। लेकिन एक बार फिर से मौसम बदल गया है। कुछ दिनों से हो रही बारिश के बाद ठंड का अहसास होने लगा है। सोमवार रात से रुड़की में बारिश शुरू हो गई। रिमझिम बारिश के बीच कभी तेज बारिश भी होती रही।