Uncategorized

माय इलेवन सर्किल एप से करोड़पति बने गैरसैंण के दर्शन बिष्ट

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

देहरादून। आईपीएल-13 के शुरू होने के दौरान उत्तराखंड के एक युवा ने सोचा नहीं होगा यह उसे कारोड़पति बना देगा। लॉकडाउन के वजह से घर लौटे इस युवा ने माय इलेवन सर्किल एप के जरिये एक करोड़ रुपये की धनराशि जीती। उनकी इस कामयाबी पर पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी वीरेंद्र सहबाग ने क्रिक बज एप पर उन्हें बधाई दी है। आईए जानते हैं उनके बारे में। क्रिकेट के प्रति प्यार, ज्ञान और किस्मत आपको भी करोड़पति बना सकती है। जी हां, ऐसा ही कुछ हुआ चमोली जिले के गैरसैंण के मेहलचौंरी ग्राम पंचायत के थाला गांव निवासी दर्शन सिंह बिष्ट (28 वर्ष) के साथ। बीसीसीआइ से मान्यता प्राप्त एप्स माइ इलेवन सर्किल में अपनी क्रिकेट की टीम उतारकर क्रिकेट के बेताज खिलाड़ी सौरभ गांगुली की टीम को पछाड़कर दर्शन बिष्ट ने मैच जीतकर साप्ताहिक विजेता का खिताब जीता। दर्शन की कामयाबी की कहानी भी कम रोचक नहीं है। दर्शन बिष्ट जयपुर के एक होटल में सेफ थे। लाकडाउन के दौरान नौकरी हाथ से चली गई और अप्रैल माह में अपने गांव लौट आए। गांव में बेरोजगारी से निजात पाने के लिए दर्शन ने कुछ करने की सोची। इस दौरान उसने मोबाइल रिपेयर का काम सीखना शुरू किया। कभी खेतों में क्रिकेट खेलकर इस खेल का दीवाना बना दर्शन को क्षेत्र में हैगन जैसे उपनाम से भी पुकारा जाता है। वह गांव की प्रतियोगिता हो या राष्ट्रीय, अन्तरराष्ट्रीय, इसे जरूर देखता सुनता या फिर समाचार पत्रों में पढ़ता है। इसी शौक ने लाकडाउन के दौरान मोबाइल पर चलने वाले क्रिकेट खेल में शामिल होने की जिज्ञासा बढाई। दर्शन का कहना है कि बीसीसीआइ के चेयरमैन सौरभ गांगुली के संयोजन में चलने वाले आनलाइन क्रिकेट एप माइय इलेवन सर्किल से जुड़ा तो इसमें पहले सप्ताह का पहला करोड़पति विनर बनने का अवसर मिला। दर्शन के अनुसार सौ रुपये के प्लान में आनलाइन क्रिकेट प्रतियोगिता में उसने इस आइपीएल में टीम चयन में देशी, विदेशी खिलाड़ियों को शामिल किया और फिर क्रिकेटर सौरभ गांगुली की टीम से भिड़ गया। सेवानिवृत्त सैनिक का तीसरे नंबर के पुत्र दर्शन सिंह विवाहित है। दर्शन सिंह का कहना है कि आइपीएल में जीत को मिली धनराशि से वह क्षेत्र के युवाओं को क्रिकेट के क्षेत्र में आगे बढ़ाना चाहता है। दर्शन का कहना है कि जीत की एक करोड़ की राशि में से 70 लाख रुपये टैक्स काटकर उन्हें मिलेंगे। जिसमें से 20 लाख की राशि उन्हें प्राप्त हो चुकी है।
ऐसे बनी टीम: – दर्शन ने अपनी टीम का कैप्टन क्रिकेटर मार्श स्टोनिस व भारत के मयंक अग्रवाल को उप कप्तान बनाया। इसके अलावा उनकी टीम में ऋषभ पंत, रवि आर अश्विन, एस खान, केएल राहुल, क्रिश जार्डन, के रवाड़ा, मुहम्मद शमी, अक्षर पटेल, श्रेस अय्यर शामिल थे। टीम में मार्क स्टोनिस ने 122 पाइंट, उप कप्तान ने 93, ऋषभ पंत ने 25.5, आर अश्विन ने 24, क्रिश जार्डन ने 10.5, सरफराज खान ने 9, केएल राहुल ने 24.5, के रवाड़ा ने 26, मुहम्मर शमी ने 41, अक्षर पटेल ने 17, श्रेय अय्यर ने 30.5 पाइंट प्राप्त किए। इस टीम की रैंक 423 पाइंट रही, जबकि उप विजेता टीम के 420.5 पाइंट रहे। उप विजेता को भी पांच लाख रुपये मिलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!