निबंध प्रतियोगिता में मयंक व ऋतिक रहे अव्वल
जयन्त प्रतिनिधि
कोटद्वार : राज्य स्थापना दिवस पर राजकीय कन्या विद्यालय जीवनपुर दुर्गापुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान हुई निंबंध प्रतियोगिता में मयंक व ऋतिक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रधानाचार्य वंदना जोशी ने बताया कि तीनों संकाय के वर्ग में निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। जूनियर वर्ग में मयंक प्रथम, दीपांशु द्वितीय एवं गुनगुन तृतीय रहे। सीनियर वर्ग में ऋतिक प्रथम, नैतिक द्वितीय और शिखा तृतीय रही। मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता सुमन कोटनाला द्वारा उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के बारे में बताया गया। कार्यक्रम संयोजक गौरव जोशी ने बताया आज का विद्यार्थी ही कल का भविष्य है, हम सभी उत्तराखंड के लिए आने वाले समय में सेवाएं दे। यही हमारा लक्ष्य होना चाहिए। जिला कार्यकारिणी सदस्य शिवांगी जोशी ने बताया कि उत्तराखंड वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में सेनेटरी पैड नैपकिन को भी क्षेत्र की मातृशक्ति एवं बच्चों के अभिभावकों को नि:शुल्क वितरित किया गया। इस मौके पर जिला कार्यकारिणी सदस्य शिवांगी कुलश्री आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका ज्योति ध्यानी ने किया।