जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि में 14 सितंबर से हिंदी पखवाड़ा के तहत आयोजित प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। प्रतियोगिता के विजेताओं को विवि की कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल ने पुरस्कृत किया।
कर्मचारी वर्ग की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में मयंक जोशी प्रथम, दिनेश कुमार द्वितीय एवं मनोज लाल तृतीय रहे। हिंदी-अंग्रेजी शब्दानुवाद प्रतियोगिता में राजेंद्र प्रसाद प्रथम, राजेंद्र भंडारी द्वितीय एवं सोहन पंवार तृतीय रहे। टिप्पण एवं मसौदा लेखन में संतोष गोस्वामी प्रथम, प्रदीप शाह द्वितीय एवं राजेंद्र प्रसाद तृतीय रहे। निबंध लेखन प्रतियोगिता में मनोज रावत प्रथम, प्रदीप शाह द्वितीय एवं दीपा तृतीय रहे। श्रुतलेख/सुलेख प्रतियोगिता में मनोज सिंह रावत प्रथम, संतोष गोस्वामी द्वितीय एवं सोहन पंवार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में प्रभारी कुलसचिव डा.एचएम आजाद, मुख्य नियंता प्रो.बीपी नैथानी, राजभाषा प्रकोष्ठ की समन्वयक डा. गुड्डी बिष्ट, उप कुलसचिव डा. संजय ध्यानी व डा.संजय पांडेय शोधार्थी विनीता मल्ल, आकाशदीप, नवनीत, पी. अंजली, विजय सिंह, नीतू यादव, आतरी देवराड़ी, नवीन आदि मौजूद रहे।