9 साल बाद लखनऊ में मायावती का शक्ति प्रदर्शन, सपा पर साधा निशाना; योगी सरकार की सराहना की

Spread the love

लखनऊ , कांशीराम स्मारक स्थल पर गुरुवार को आयोजित बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की रैली में पार्टी प्रमुख मायावती ने संबोधन किया। बसपा सुप्रीमो मायावती 9 साल बाद लखनऊ में शक्ति प्रदर्शन कर रही हैं। उन्होंने समाजवादी पार्टी (सपा) पर हमला बोलते हुए कहा कि बसपा शासनकाल में कासगंज जिले का नाम *मान्यवर कांशीराम नगर* रखा गया था, लेकिन सपा सरकार आते ही उसका नाम बदल दिया गया।
मायावती ने कहा कि इमरजेंसी के दौरान संविधान को कुचला गया था और बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर को न तो संसद पहुंचने दिया गया, न ही उन्हें समय पर भारत रत्न सम्मान दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा ने हमेशा मान्यवर कांशीराम का अपमान किया है, इसलिए दलित समाज को अब जागरूक होना होगा।
इस दौरान मायावती ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा सरकार की कार्यशैली की भी सराहना की। उन्होंने कहा, हम वर्तमान भाजपा सरकार के आभारी हैं क्योंकि सपा शासनकाल की तरह इस स्थल से एकत्र किया गया धन उन्होंने दबाया नहीं है। बसपा सरकार के दौरान हमने यह स्मारक बनवाया था और इसके रखरखाव के लिए टिकट व्यवस्था शुरू की थी। इससे होने वाली आय का उपयोग लखनऊ में बने पार्कों और अन्य स्मारकों के संरक्षण के लिए किया जाता था।
मायावती ने कहा कि बसपा शासनकाल में बने कांशीराम स्मारक की मरम्मत कार्य अब लगभग पूरा हो चुका है, जिसके चलते इस बार बड़ी संख्या में लोग श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं। उन्होंने कहा, आप सभी ने अपने ही रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और लाखों की संख्या में मान्यवर कांशीराम को श्रद्धांजलि अर्पित की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *