शायद भगवान चाहते हैं, मैं अमेरिका को बचाऊं : डोनाल्ड ट्रंप
न्यूयॉर्क , पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जान लेने की दूसरी कोशिश की गई। उन्होंने पहली बार सार्वजनिक तौर पर इस बारे में बात की। कहा, शायद भगवान चाहते हैं कि मैं इस देश को बचाऊं।
रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ने बताया कि उन्हें गोल्फ खेलने के दौरान अचानक गोलियों की आवाज सुनाई दी लेकिन वे समझ नहीं पाए कि क्या हुआ? उन्होंने कहा कि सीक्रेट सर्विस ने उन्हें गोल्फ कार्ट में डालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
ट्रंप ने कहा, मैं अपने कुछ दोस्तों के साथ गोल्फ खेल रहा था, यह रविवार की सुबह थी और बहुत शांतिपूर्ण, सुंदर मौसम था, अचानक हमने हवा में गोलियां चलने की आवाज सुनी। उन्होंने बताया कि लगभग चार या पांच गोलियां चलीं लेकिन मैं कुछ समझ नहीं पाया।
पूर्व राष्ट्रपति ने कहा, सीक्रेट सर्विस को तुरंत पता चल गया कि यह गोलियां थीं और उन्होंने मुझे पकड़ लिया।
ट्रंप ने यह जानकारी सोमवार को एक्स स्पेसेस पर एक ऑनलाइन इंटरव्यू में दी।
ट्रंप ने कहा, हम कार्ट्स में सवार हो आगे बढ़े। हम उस रास्ते से हट गए।
पूर्व राष्ट्रपति ने सीक्रेट सर्विस के सुरक्षाकर्मियों की तारीफ करते हुए कहा कि एजेंट्स ने शानदार काम किया, इसमें कोई शक नहीं। उन्होंने कहा,हमने जो गोलियां सुनीं, वे सीक्रेट सर्विस द्वारा चलाई गई थीं।
ट्रंप ने कहा कि वह खेल (गोल्फ) जारी रखना चाहते थे, लेकिन हमने यहां से चले जाने का फैसला किया।
पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि जुलाई में हुई हत्या की नाकाम कोशिश के विपरीत, जिसमें दर्शकों में से एक व्यक्ति मारा गया था, इस बार परिणाम बहुत बेहतर रहा। पेंसिलवेनिया में एक खुले मैदान में आयोजित रैली में ट्रंप की हत्या का असफल प्रयास किया गया था।