आपद पीड़ितों की अनदेखी पर महापौर व पूर्व काबीना मंत्री ने जताया रोष

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नगर निगम महापौर हेमलता नेगी और पूर्व काबीना मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने मंगलवार को कुंभीचौड़ क्षेत्र में सिंचाई और पेयजल व्यवस्था ठप होने से परेशान जनता से मुलाकात की।
महापौर ने कहा कि खोह नदी पर लेफ्ट और राइट नहर बंद हो जाने के कारण लालपानी क्षेत्र और सुखरौ पट्टी की फसलें सूखने की कगार पर हैं, जिससे क्षेत्रवासियों के सम्मुख भुखमरी जैसी स्थिति पैदा हो गई है। साथ ही खोह नदी पर बने पुल की अप्रोच रोड बह जाने से जनता को परेशानी उठानी पड़ रही है। समय से प्रभावितों को मदद नहीं पहुंचने पर उन्होंने रोष व्यक्त किया। पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि 23 अगस्त को मुख्यमंत्री और सिंचाई मंत्री को पूरी स्थिति का जायजा लेने के बाद अवगत करा दिया था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने मौके से ही शासन-प्रशासन के अधिकारियों से दूरभाष पर बात करते हुए खोह नदी में लेफ्ट और राइट नहर पर सिंचाई की वैकल्पिक व्यवस्था के तहत पंपों द्वारा पानी चलाने की बात कही। इस पर प्रशासन की ओर से सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता को भेजकर पंपिंग व्यवस्था कराने का भरोसा दिलाया गया। मौके पर पार्षद अनिल रावत, हरीश नेगी, ऊषा चौहान, पान सिंह रावत, कुलवंत पुंडीर, विकास रावत, हरेंद्र सिंह नेगी, ईश्वर सिंह, भोपाल सिंह अधिकारी, माया बिष्ट, रोशनी देवी, संतोषी देवी, पूनम नेगी, प्रकाश लखेड़ा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *