काशीपुर()। मेयर दीपक बाली ने नगर निगम क्षेत्र को गड्ढा मुक्त करने के लिए मंगलवार को एक करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली नौ सड़कों का शिलान्यास किया। मेयर बाली ने वार्ड संख्या 6 हेमपुर स्माइल में भगवान दास के मकान से राजेंद्र के मकान तक, मित्रपाल के मकान से जागन के मकान तक, पंचम सिंह नेगी के मकान से राजवीर के मकान तक, मंगल बाजार में बूटा सिंह के मकान से मदन सिंह नेगी के मकान तक, हिम्मतपुर में होली चौक से लेकर चामुंडा मंदिर तक, कुंडेश्वरी रोड पर नहर के बराबर में पुरानी पुलिया से नारायण के मकान तक, वार्ड नंबर 7 में राजाजी पुरम में बाजपुर रोड पर ब्रजकिशोर सिंह के मकान से सुरेंद्र सिंह के मकान तक तथा वार्ड नंबर 7 में दोहरी परसा में धर्म सिंह के मकान से टीकाराम के मकान तक और दोहरी परसा में ही मेन रोड से कश्मीर सिंह के मकान तक नाली सहित सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।