मेयर ने शहरी विकास मंत्री के समक्ष उठाई पार्किंग की मांग
ऋषिकेश। ऋषिकेश में वाहन पार्किंग की समस्या का मुद्दा मेयर अनिता ममगाईं ने प्रमुखता से उठाया है। उन्होंने क्षेत्र में मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाने की मांग शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत के समक्ष उठाई है। बुधवार को ऋषिकेश मेयर अनिता ममगाईं ने देहरादून में शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश योगनगरी और पर्यटन नगरी है। लेकिन क्षेत्र में आए दिन जाम की समस्या के चलते क्षेत्रवासियों व पर्यटकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जाम का मुख्य कारण क्षेत्र में पार्किंग स्थलों का अभाव है। सड़कों पर जहां-तहां वाहन खड़े होने के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है। उन्होंने मंत्री बंशीधर भगत को नगर निगम ऋषिकेश के विभिन्न प्रोजेक्टों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश में पार्किंग की सुविधा ना होने की वजह से पर्यटक शहर में रुकने के बजाय सीधे राम झूला, लक्ष्मण झूला सहित रिवर राफ्टिंग के लिए शिवपुरी क्षेत्र की और कूच कर जाते हैं। इसकी वजह से पर्यटकों का लाभ शहर के व्यापारियों को नहीं मिल पाता। कहा कि यदि चंद्रभागा पुल के ऊपर मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाई जाए ,तो इससे शहर के बाजारों में लगने वाले जाम से मुक्ति मिलने के साथ-साथ तीर्थाटन एवं पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। इसका लाभ शहर के व्यापारियों को भी होगा। शहरी विकास मंत्री ने उन्हें सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया है।