श्रीनगर गढ़वाल : नगर निगम श्रीनगर ने शहर क्षेत्र में नई सफाई व्यवस्था लागू की है। नगर निगम श्रीनगर की महापौर आरती भंडारी ने 9 नए कूड़ा वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अब नगर निगम के पास 12 पिकअप कूड़ा वाहन सम्मलित हो गए हैं, जो कि नगर क्षेत्र में नियमित रूप से कूड़ा संग्रहण का कार्य करेंगे। इस मौके पर महापौर आरती भंडारी ने कहा कि श्रीनगर को स्वच्छता में देश का नंबर वन शहर बनाना हमारा संकल्प है। कहा कि नगर निगम की ओर से 9 नए कूड़ा वाहन संचालित किए जा रहे हैं, जो कि डोर-टू-डोर कूड़ा एकत्रित करेंगे। साथ ही 80 नए स्वच्छता कर्मी 20 नए कर्मी (ड्राइवर और हेल्पर)कुल 100 नए कर्मी सफाई व्यवस्था में कार्य करेंगे। कहा कि पूरे सफाई अभियान की नियमित निगरानी के लिए 7 सुपरवाइजरों की भी नियुक्ति की गई है, जो वार्ड स्तर पर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करेंगे और गुणवत्ता सुनिश्चित करेंगे। महापौर आरती भंडारी ने कहा कि पूरे शहर में 9000 डस्टबिन और स्कूलों में सफाई के लिए विशेष व्यवस्थाएं शुरू की गई हैं, जिसमें स्कूलों में 60 लीटर का डस्टबिन वितरित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर ऐसा श्रीनगर बनाना है, जो सिर्फ साफ-सुथरा ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए एक मिसाल बना सके। इसके लिए उन्होंने सभी लोगों से सहयोग की अपील की। इस मौके पर नगर आयुक्त नुपूर वर्मा, सहायक नगर आयुक्त रविराज बंगारी, स्वास्थ्य निरीक्षक शशि पंवार, पार्षद आशीष नेगी, अंजना रावत आदि मौजूद थे। (एजेंसी)