रुद्रपु)। नगर निगम मेयर विकास शर्मा ने शुक्रवार को रुद्रपुर खंड कार्यालय, प्रथम भदईपुरा स्थित विद्युत विभाग कार्यालय में नए अधिशासी अभियंता राजीव चक्रवर्ती, एस.डी.ओ. अंशुल मदान और जे.ई. पारुल चौधरी के साथ बैठक की। इस दौरान शहर की विद्युत व्यवस्था, तारों के जाल, खंभों की खराब स्थिति और स्ट्रीट लाइटिंग को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। मेयर ने अधिकारियों को ज़मीनी हालात से रूबरू कराते हुए कहा कि कई इलाकों में बिजली के खंभे झुके हुए हैं और तारों का जाल लोगों की सुरक्षा के लिए खतरा बना हुआ है। उन्होंने अधिकारियों को शीघ्र सुधारात्मक कार्य करने और बेहतर योजना के साथ लाइटिंग व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान नगर निगम और विद्युत विभाग के समन्वय से समस्याओं के स्थायी समाधान की रणनीति पर भी चर्चा हुई।