हरिद्वार। मेयर अनिता शर्मा ने एचआरडीए के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह से मुलाकात की। इस दौरान नगर निगम क्षेत्र में होने वाली जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए विभिन्न स्थानों पर नाले निर्माण के लिए कार्ययोजना बनाकर काम करने की मांग की। मेयर ने बताया कि एचआरडीए के उपाध्यक्ष ने अपने अधीनस्थ को दीपावली के बाद जलभराव की समस्या के निदान के लिए बैठक बुलाने के निर्देश दिए। मेयर अनिता शर्मा ने बताया कि भगत सिंह चौक, चन्द्राचार्य चौक, हरिद्वार रेलवे स्टेशन के बाहर, ज्वालापुर, कनखल, उत्तरी हरिद्वार में विभिन्न स्थानों पर नाला निर्माण कराकर बरसाती सीजन में होने वाले जलभराव से निजात दिलाने के लिए उपाध्यक्ष को पत्र लिखा है।