मेयर ने सफाई कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि की मांग की

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम की महापौर श्रीमती हेमलता नेगी ने कहा कि पूरी दुनिया के लिए विकराल समस्या बन चुके कोरोना वायरस के खिलाफ डॉक्टरों, पुलिस कर्मियों, राशन डिलीवरी से जुड़े लोगों, मीडिया और सफाई कर्मचारियों की भूमिका महत्वपूर्ण है। सरकार ने भी इन्हें कोरोना फाइटर्स का नाम दिया है। इन कोरोना फाइटर्स में से सफाई कर्मचारी आर्थिक रूप से सबसे कमजोर हैं। मेयर ने प्रदेश सरकार से सफाई कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि करने की मांग की है। मेयर ने इस संबंध में प्रदेश के शहरी विकास मंत्री, शहरी विकास सचिव को पत्र भेजा है।
महापौर श्रीमती हेमलता नेगी ने कहा कि वर्तमान में कोरोना महामारी के संकट में अपनी जान जोखिम में डालकर सफाई कर्मी अपनी ड्यूटी का ईमानदारी से निर्वहन कर रहे है, इसके अलावा क्वारंटीन सेंटरों में सफाई कर्मी कोरोना वारियर्स के रूप में ड्यूटी दे रहे हैं, लेकिन वर्तमान में सफाई कर्मी कम वेतन मिलने से परिवार का भरण पोषण करने मेंं असमर्थ है। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मियों के वेतन में बढोत्तरी को लेकर विगत 25 फरवरी 2020 को बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास कर प्रदेश सरकार को भेज दिया था, लेकिन अभी तक प्रदेश सरकार के द्वारा सफाई कर्मियों के वेतन वृद्घि का निर्णय न नहीं लिया गया है। मेयर ने प्रदेश सरकार को पत्र भेजकर सफाई कर्मियों के हितों को ध्यान में रखते हुए वेतन में वृद्धि करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *