महापौर शैलेंद्र रावत ने नगर निगम में संभाला कार्यभार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सात फरवरी को पद व गोपनीयता की शपथ लेने के बाद सोमवार से महापौर शैलेंद्र रावत ने विधिवत रूप से अपना कार्यभार संभाल लिया है। सोमवार को उन्होंने अधिकारियों से मोटर नगर में अधर में लटके आधुनिक बस अड्डा निर्माण कार्य सहित अन्य कार्यों की रिपोर्ट मांगी। माहपौर ने अधिकारियों को तीन दिन के भीतर सभी बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।
सोमवार को कार्यभार संभालने से पूर्व महापौर शैलेंद्र रावत ने सबसे पहले नजीबाबाद रोड स्थित तीलू रौतेली, मालवीय उद्यान स्थित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा और तहसील परिसर में वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके उपरांत कार्यालय में उन्होंने नगर आयुक्त वैभव गुप्ता सहित निगम के अन्य अधिकारियों की बैठक ली। महापौर ने अधिकारियों को तीन दिन के भीतर नगर निगम में तैनात स्थानी व अस्थाई कर्मचारियों की सूची, मोटर नगर में अधुनिक बस अड्डा निर्माण, नगर निगम क्षेत्र में संचालित गौशालाओं की संख्या, निराश्रित गोवंश को शिफ्ट करने को लेकर की गई कार्रवाई, बाउचर्स बिल की स्थिति, वर्ष 2024-25 के अंतर्गत भुगतान की गई धनराशि, नगर निगम की क्षेत्र में मौजूद संपत्ति, निर्माण कार्यों के लिए जारी किए गए टेंडर की सूची, निगम का वार्षिक बजट व आय के स्रोत, निगम में हुई धोखाधड़ी के संबंध में की गई कार्रवाई, कूड़ा निस्तारण के लिए ट्रेंचिंग ग्राउंड के लिए चयनित भूमि की रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। महापौर ने नगर निगम में रिक्त चल रहे अधिकारी व कर्मचारियों के पदों व बोर्ड भंग होने की तिथि से अब तक जारी किए गए समस्त टेंडर की भी रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। बैठक में नगर आयुक्त वैभव गुप्ता के साथ ही कई पार्षद व नगर निगम कर्मी मौजूद रहे।