मेयर ने रूकवाया अतिक्रमण अभियान
हरिद्वार। नगर निगम के वार्ड 10 में पुरुषार्थी मार्केट के पीछे रेलवे द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए शुरू किए गए अभियान को लोगों के विरोध के बाद मेयर अनिता शर्मा ने रेलवे अधिकारियों से वार्ता कर रूकवा दिया। अतिक्रमण हटाने पहुंची रेलवे की टीम का वहां रह रहे लोगों ने जमकर विरोध किया। लोगों ने मेयर को भी मौके पर बुला लिया। इसके बाद मेयर अनिता शर्मा ने रेलवे अधिकारियों से वार्ता कर अभियान रुकवा दिया। स्थानीय निवासी रामदेवी, बिरजू यादव, मुकेश, अर्जुन, अशोक, शिव, कमला, मुनेश, दीपा, अंकित, सर्वेश, रेखा का आरोप है कि वे पिछले सौ साल से उक्त भूमि पर रह रहे हैं। निर्मल अखाड़े की किराए की रसीद, निगम की रसीद आदि सब उनके पास है। इसके बावजूद रेलवे के अधिकारी बार बार अतिक्रमण के नाम पर परेशान करते रहते हैं। अधिकारी हर बार रेलवे की भूमि को कुछ फिट आगे बढ़ा देते हैं तथा अतिक्रमण बताते हुए तोड़फोड़ करते हैं। मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि रेलवे अधिकारियों से वार्ता कर एक सप्ताह का समय लिया गया है। एक सप्ताह में नगर निगम के कागजात और पटवारी से भी काजगात लेकर देखे जाएंगे। गरीबों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने कहा कि रेलवे को पहले ही अपनी भूमि की पैमाईश कर लेनी चाहिए। जब लोग पक्के निर्माण कर लेते हैं उसके बाद तोड़फोड़ नही होनी चाहिए। इस अवसर पर सुनील कुमार, देवेश गौतम, हरद्वारी लाल, बृजमोहन बड़थ्वाल, सुरेंद्र सैनी आदि उपस्थित थे।