भाबर क्षेत्र के अंतर्गत सिडकुल ग्रोथ सेंटर संचालकों को दी चेतावनी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सिडकुल ग्रोथ सेंटर द्वारा श्रमिकों को समय पर वेतन नहीं देने सहित विभिन्न समस्याओं पर महापौर शैलेंद्र रावत ने रोष जताया है। उन्होंने फैक्ट्री संचालकों को श्रमिकों के शोषण पर कार्रवाई की भी चेतावनी दी। कहा कि क्षेत्रीय युवाओं की अनदेखी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अपनी विभिन्न मांगों को लेकर श्रमिक सिड़कुल ग्रोथ सेंटर के गेट पर धरना दे रहे थे। महापौर शैलेंद्र रावत ने मौके पर पहुंचकर उनकी समस्याओं को सुना और जल्द समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। इसके उपरांत उन्होने मौके पर फैक्ट्री संचालकों व प्रबंधकों को भी बुलाया। कहा कि श्रमिक रोजी-रोटी के लिए फैक्ट्रियों में काम करने के लिए आते हैं। ऐेसे में उनका किसी भी प्रकार से शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि किसी भी फैक्ट्री संचालक या प्रबंधक द्वारा श्रमिकों का शोषण किया जाता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। समय पर वेतन मिलने व रुके हुए वेतन को जल्द बहाल किए जाने के आश्वासन के बाद श्रमिकों ने अपना धरना स्थगित कर दिया। इसके उपरांत महापौर ने नगर निगम में पार्षदों के साथ बैठक की। कहा कि पार्षद अपने वार्ड का भ्रमण कर वहां व्याप्त समस्याओं को बोर्ड बैठक व उनके समक्ष लेकर आए। जल्द से जल्द समस्याओं के निराकरण का प्रयास किया जाएगा। साथ ही आमजन से भी समस्याओं को लेकर नगर निगम का सहयोग करने की अपील की गई।