महापौर ने गड्ढे में तब्दील मोटर नगर में बस टर्मिनल के लिए सी एम को लिखा पत्र
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम महापौर श्रीमती हेमलता नेगी ने गड्ढे में तब्दील देवीरोड़ स्थित मोटर नगर में निर्माणाधीन आधुनिक सुविधाओं युक्त बस अड्डे के निर्माण में आ रही तकनीकी अड़चनों को दूर करने को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित किया है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री को प्रेषित पत्र में महापौर श्रीमती हेमलता नेगी ने कहा कि वर्ष 2015-16 में तत्कालीन नगर पालिका के द्वारा पीपी मोड से मोटर नगर में बस टर्मिनल का निर्माण कार्य शुरू करवाया गया था। लेकिन तत्कालीन नगर पालिका एवं कार्यदायी संस्था के बीच कुछ भूमि के हस्तान्तरण को लेकर विवाद हो गया था। जिससे निर्माणाधीन बस टर्मिनल का कार्य बंद हो गया था। तत्कालीन नगर पालिका के द्वारा पूरी भूमि कार्यदायी संस्था को न दिये जाने से मामला विवादस्पद हो जाने से निर्माण कार्य रूक गया था। तथा मामला कोर्ट में पहुंच गया है। वर्तमान में उक्त प्रकरण जिला जज देहरादून के ट्रिब्यूनल में लंबित है। उन्होंने उक्त मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप करते हुए मामले के निस्तारण के लिए पहल करने की मांग की है, महापौर ने कहा कि मोटर नगर में बस अड्डा बन जाने से कोटद्वार की बहुत बड़ी पार्किंग की समस्या का समाधान हो जायेगा।