मेयर पति ने उठाए नगर आयुक्त की कार्यशैली पर सवाल
हरिद्वार। मेयर के पति अशोक शर्मा ने प्रेसवार्ता कर नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए। आरोप लगाया कि पिछले दिनों मेयर के निरीक्षण में उत्तरी हरिद्वार में अवैध रूप से शौचालय संचालित किए जाने का मामला उजागर होने के बावजूद मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। आरोप है कि शौचालय संचालक तीर्थयात्रियों से सेवा शुल्क के रूप में घ्10 रुपये वसूल रहा है, जबकि सार्वजनिक शौचालय का प्रयोग निशुल्क होता है। उन्होंने आरोप लगाया कि शहर में अवैध तरीके से यूनीपोल लगाए गए हैं। 80 की जगह 180 यूनिपोल संचालित हो रहे हैं। मेयर अनिता शर्मा के कई बार पत्र लिखने के बावजूद यूनीपोल पर नंबर नहीं डाले गए। उन्होंने कहा कि भाजपा पार्षद मेयर का अपमान कर रहे हैं। पिछले दिनों नगर निगम की बोर्ड बैठक के दौरान वह टाउन हल के बाहर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे उन पर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन करने का आरोप लगा दिया गया। इस तरह की मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रेस वार्ता में पार्षद उदयवीर चौहान, जफर अब्बासी, मेहरबान खान, तहसीन अंसारी, पुनीत कुमार,देवेश गौतम, सुनील कुमार, समर्थ गर्ग,ब्रिजमोहन बड़थ्वाल, वसीम सलमानी, मोनू कुमार आदि मौजूद रहे।
नगर आयुक्त बोलेरू नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती का कहना है कि वह शौचालय नगर निगम के हैंडओवर नहीं है। कुंभ के दौरान यूपीडीसीसी ने बनाया था जिसका संचालन किसी व्यक्ति द्वारा किया जा रहा है।