श्रीनगर गढ़वाल : राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में गुरुवार को चौकी प्रभारी श्रीकोट एसआई मुकेश गैरोला और महिला आरक्षी प्रिया ने प्रशिक्षित एमबीबीएस छात्रों को रैगिंग, साइबर फ्रॉड, नशे के दुष्परिणाम और यातायात नियमों की जानकारी देकर जागरूक किया। मेडिकल कॉलेज श्रीकोट के प्राचार्य सीएमएस रावत ने कहा कि पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जाना अच्छी पहल है। इससे छात्रों में खुद की सुरक्षा के प्रति जागरूकता आएगी। (एजेंसी)