हल्द्वानी। राजकीय मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के स्टूडेंट्स की कक्षाओं को 5 अगस्त से शुरू करने की तैयारी है। कक्षाओं में शामिल होने के लिए आने वाले स्टूडेंट्स को आरटीपीसीआर रिपोर्ट लानी होगी। साथ ही कक्षाएं ज्वाइन करने से पहले तीन दिन क्वारंटाइन होना पड़ेगा। कोरोना के चलते मेडिकल कॉलेज में कक्षाएं संचालित होनी बंद हो गई थी। कक्षाएं ऑनलाइन संचालित की जा रही थी। कोरोना के केस कम होने पर कॉलेज प्रशासन ने कक्षाओं को 5 अगस्त से संचालित करने का निर्णय लिया है। इस मामले में सेकेंड व थर्ड ईयर बैच के करीब 200 स्टूडेंट्स को सूचित कर दिया गया है। सेकेंड बैच को स्टूड़ेंट्स 2 को कॉलेज पहुंचेंगे तीन दिन क्वारंटाइन रहने के बाद 5 से वह क्लास ज्वाइन करेंगे। थर्ड ईयर के स्टूडेंट्स 5 को पहुंचेंगे क्वारंटाइन रहने के बाद उनकी क्लॉस 9 से शुरू होगी। उधर, कॉलेज प्रशासन कक्षाओं, लैब, हॉस्टिल, लाइब्रेरी, मैस समेत सभी जगह की साफ सफाई आदि में जुट गया है। प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि कक्षाओं के दौरान और कक्षाओं में शामिल होने से पहले कोरोना की गाइड लाइन को पूरी तरह से लागू किया जाएगा।