एमबीपीजी कॉलेज से लगे इलाकों में पेयजल आपूर्ति लड़खड़ायी
हल्द्वानी। भोटिया पड़ाव में एमबीपीजी कॉलेज से लगे इलाकों में रविवार को पेयजल आपूर्ति लड़खड़ा गई। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जल संस्थान ने एक टैंकर की मदद से 8 चक्कर लगवाकर 28 हजार लीटर पानी प्रभावित क्षेत्र में भेजा। विभाग के कर्मियों को लाइन में कचरा आने का अनुमान है। सोमवार को पाइप काटकर दिक्कत को देखा जाएगा। विभागीय जेई एमसी सती ने बताया कि रविवार को एमबीपीजी कॉलेज के पास के इलाके में पेयजल आपूर्ति न होने की सूचना मिली। इस पर मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया। बताया कि संबंधित इलाके को जाने वाली पाइप लाइन में पानी तो चल रहा है। हो सकता है लाइन चोक हो गई हो। इसके लिए सोमवार को पाइप कटवाकर समस्या देखी जाएगी। बताया कि संबंधित क्षेत्र में टैंकर के माध्यम से पानी भेजा गया था। इधर, स्टार्टर खराब होने की वजह से छड़ायल नयाबाद क्षेत्र में पानी की सप्लाई प्रभावित रही। जल संस्थान के अपर सहायक अभियंता पंकज उपाध्याय ने बताया कि रविवार को साबरी मस्जिद, इंदिरा कॉलोनी फेज 1 से 7, आदर्श कॉलोनी, हरिप्रिया विहार, कर्नाटक कॉलोनी, पनियाली साईं मंदिर समेत 30 कॉलोनियों में टैंकर भेजे गए। बताया 7 टैंकरों ने 40 चक्कर लगाकर पानी पहुंचाया।