देश-विदेश

मतलब से भारत के आगे फिर गिड़गिड़ाने लगा पाकिस्तान, कहा- हम तो अपनों को चोर कहते हैं

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

लाहौर। पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने उद्यमियों का समर्थन करने के लिए भारत की प्रशंसा की। उन्होंने गुरुवार को कहा कि भारत की प्रगति का एक मुख्य कारण यह है कि वह अपने व्यापारियों का समर्थन करता है, जबकि पाकिस्तान में यदि कोई व्यापारी प्रगति करता है तो उसे चोर करार दिया जाता है। उन्होंने कहा कि भारत में कारोबारियों को सम्मान दिया जाता है।नकवी दुबई लीक्स के बारे में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। जिसमें बड़ी संख्या में लीक हुए संपत्ति का डाटा सामने आया है। इसमें 2022 तक 17,000 पाकिस्तानी नागरिकों से संबंधित 23,000 से अधिक संपत्तियों की सूची शामिल हैं। संगठित अपराध और भ्रष्टाचार रिपोर्टिंग परियोजना द्वारा एकत्र आंकड़ों के अनुसार, दुबई लीक्स में नकवी की पत्नी को दुबई में एक मूल्यवान संपत्ति के मालिक के रूप में सूचीबद्ध किया गया है।इस सूची में पाकिस्तान के कई बड़े नाम शामिल हैं। इनमें आशिफ अली जरदारी के बच्चों, बिलावल भुट्टो, बख्तावर भुट्टो और अशीफा जरदारी भुट्टो, नवाज शरीफ के बेटे हुसैन नवाज, पूर्व सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के बेटे साद सिद्दिकी बाजवा आदि के नाम शामिल हैं। नकवी ने कहा कि एक कारोबारी होने के नाते हम जहां चाहें अपने पैसे निवेश कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी की लंदन में भी प्रापर्टी है। इनका टैक्स जमा किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!