डेंगू से बचाव के उपाय किए जाएं
चम्पावत। टनकपुर नगरपालिका सभागार में पालिकाध्यक्ष ने वार्ड सभासदों संग बैठक की। जिसमें सभी को डेंगू, मलेरिया आदि बीमारियों की रोकथाम के लिए उचित उपाय किए जाने के निर्देश दिए। सोमवार को पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार वर्मा की अध्यक्षता में पालिका सभागार में सभासदों संग बैठक की गई। जिसमें नगर क्षेत्र में साफ सफाई की व्यवस्था करने, डेंगू, मलेरिया आदि बीमारियों के खतरे को देखते हुए पर्यावरण मित्रों के साथ चर्चा की गई। इस दौरान उन्होंने सफाई व्यवस्था में सुधार लाने, नालियों की तली साफ करने, कीटनाश्क दवाइयों का छिड़काव करने के निर्देश दिए। यहां सभासद हसीब अहमद, योगेश पांडेय, पूजा टम्टा, तुलसी कुँवर, सविता बिष्ट, वकील अहमद, बसंत राज चंद, विनोद बिष्ट, राकेश, राम रतन, उर्मिला देवी, अनुराग द्विवेदी आदि रहे।