जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शहर में मंगलवार को मांस और बार्बर की दुकान खुली रहने पर विहिप कार्यकर्ताओं ने रोष व्यक्त किया है। कहा कि प्रशासन को सख्ती से अभियान चलाते हुए मंगलवार के दिन मांस व बार्बर की दुकानों को बंद करवाना चाहिए।
इस संबंध में कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया है। ज्ञापन में कहा गया है कि शहर में मंगलवार को भी मांस और बार्बर की दुकान खोली जा रही है। श्रम विभाग की ओर से मंगलवार को इन दुकानों को बंद रखने का आदेश हैं। इसके बाद भी ये दुकानें खुली रहती हैं। इससे हिंदू समाज को ठेस पहुंचती है। ज्ञापन में जिलाधिकारी से इस संबध में उचित कार्रवाई करने की मांग की गई है। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में विहिप जिलाध्यक्ष विपिन फूल, जिला सह मंत्री सचिन नेगी, नगर सह मंत्री सुमित नेगी, विक्रांत भंडारी और अंकुर अग्रवाल आदि थे।