प्राण प्रतिष्ठा के दिन बंद रखी जाएं मांस व मदिरा की दुकानें
विश्व हिंदू परिषद ने उपजिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की स्थानीय इकाई के सदस्यों ने श्रीराम जन्म भूमि प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर 21 व 22 जनवरी को कोटद्वार शहर में मांस और मदिरा की दुकानों को बंद रखने की मांग की है। कहा कि प्रशासन को इस पर गंभीरता से कार्य करना चाहिए।
इस संबध में उपजिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में पदाधिकारियों ने कहा है कि प्राण प्रतिष्ठा उत्सव कोटद्वार में भी मनाने का निर्णय लिया गया है। इस आयोजन में सभी सनातनी धर्म के अनुयायी बड़े ही उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं। इस दिन पर मांस और मदिरा की दुकानें खुली होने से लाखों लोगों की भावनाएं आहत हो सकती हैं। इसलिए प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर मांस और मदिरा की दुकानें बंद रखी जानी चाहिए। ज्ञापन सौंपने वालों में विहिप जिलाध्यक्ष लोकपाल सिंह रावत, हर्ष भाटिया, मनोज शाह, मुकेश बहुखंडी, सचिन नेगी और अंकित नेगी आदि थे।