पिथौरागढ़()। विण विकासखंड का मासोगांव शत प्रतिशत यूसीसी पंजीकृत वाला गांव बन गया है। बुधवार को विण ब्लॉक की पहली बैठक में मांसो को शत प्रतिशत यूसीसी पंजीकृत गांव घोषित किया गया है। मासो गांव में 40 नवविवाहितों ने अपना यूसीसी पंजीकरण कराया है। नगर के विण विकासखंड सभागार में ब्लॉक प्रमुख लक्ष्मी गोस्वामी ने ग्राम प्रधान जागृति भंडारी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी रीतु पाण्डे,आंगनबाडी कार्यकर्ता रीता धौनी, बाल विकास अधिकारी रेखा सौन को सम्मानित किया। ब्लॉक प्रमुख लक्ष्मी ने कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने पर आगे भी कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। जिला पंचायत राज अधिकारी हरीश आर्या ने बताया कि 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक अभियान चलाया गया था। जिसमें 26 मार्च 2010 के बाद विवाहितों का पंजीकरण किया गया। इस दौरान बीडीओ राजेंद्र अवस्थी, एडीओ पंचायत दीपक कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।