गौ तस्कर के कब्जे से मांस बरामद
रुद्रपुर। गौवंश संरक्षण स्क्वायड की टीम ने एक घर में छापा मारकर एक कुंतल प्रतिबंधित मांस बरामद किया है। टीम ने मौके से औजार और तराजू भी जब्त कर लिया। मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। सोमवार को गौवंश संरक्षण स्क्वायड टीम प्रभारी चन्द्र सिंह ने टीम के साथ नकटपुरा गांव में मो. जीशान के घर छापा मारा। इससे वहां हड़कंप मच गया। चन्द्र सिंह ने बताया कि मौके से एक क्विंटल प्रतिबंधित पशु का मांस बरामद किया है। टीम गौकशी के आरोपी जीशान को भी हिरासत में लेकर कोतवाली ले आयी। मौके पर पहुंचे पशु चिकित्साधिकारी डॉ. जितेंद्र कुमार सिंह ने पकड़े गए मांस के नमूने लिए। जिसे जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। इसके बाद मांस को नष्ट कर दिया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी जीशान के खिलाफ कोतवाली में उत्तराखंड गौवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। टीम में कांस्टेबल रविंद्र सिंह, कुंदन खन्ना, राजकुमार, पवन कुमार, जीवन कुमार, महिला कांस्टेबल राधा गोस्वामी व चालक राजेश कुमार मौजूद रहे।