विश्व हिंदू परिषद ने नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शहर में सावन के सोमवार पर मांस की दुकानें बंद रखने की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने नगर आयुक्त को ज्ञापन दिया। कहा कि इस संबंध में नगर निगम को गंभीरता से कार्य करना चाहिए। सावन का महीना हिंदू लोगों की आस्था से जुड़ा हुआ है। इस दौरान विहिप ने शहर में लगातार बढ़ रही आवारा कुत्तों की संख्या पर भी चिंता व्यक्त की। कहा कि नगर निगम को इसके लिए विशेष अभियान चलाना चाहिए।
मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद के सदस्य नगर निगम में पहुंचे। जहां उन्होंने विभाग मंत्री दीपक गौड़ के नेतृत्व में नगर आयुक्त को ज्ञापन दिया। कहा कि सावन माह में भक्त जन शिव की आराधना करते हैं। बड़ी संख्या में भक्त घरों से देवालयों में जलाभिषेक करने के लिए जाते हैं। लेकिन, शहर में जगह-जगह मांस की दुकानें खुली होने से भक्तों की आस्था को ठेस पहुंचेगी। सावन के सोमवार पर शहर में मांस की दुकानों को बंद करने का आदेश जारी किया जाना चाहिए। कहा कि न्यायालय का सख्त आदेश है कि जानवर का खुले में वध नहीं किया जाएगा। लेकिन, कई मांस विक्रेता दुकानों में ही वध करते हैं। जबकि, गाड़ीघाट में स्लाटर हाउस भी खुलवाया गया है। कहा कि मांस दुकानों के बाहर झटका व हलाला के मांस का बोर्ड भी लगाया जाना चाहिए। कहा कि कई मांस विक्रेता मंगलवार को भी मांस की दुकानें खुला रखते हैं। जबकि, मंगलवार को मांस की दुकानें बंद रखने का आदेश है। कहा कि लाउडस्पीकर के माध्यम से दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया जाना चाहिए। इस मौके पर परमेंद्र राणा, कुलदीप रावत, हर्ष भाटिया, अनीता जखमोला, सुनीता नेगी, विक्रम सिंह, गौरव कश्यप आदि मौजूद रहे।