जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : हिंदू जागरण मंच ने श्री सिद्धबली वार्षिक अनुष्ठान के दौरान मांस की दुकानों को बंद करवाने की मांग की है। कहा कि श्री सिद्धबली बाबा से सैकड़ों भक्तों की आस्था जुड़ी हुई है। ऐसे में मंदिर जाने व आने वालों की आस्था में विघ्न न हो, इसके लिए गंभीरता से कार्य करना चाहिए।
इस संबंध में सदस्यों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। कहा कि पांच दिसंबर से तीन दिवसीय श्री सिद्धबली अनुष्ठान का आयोजन होना है। इस अनुष्ठान में शहर के साथ ही अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में बाबा के भक्त शामिल होंगे। ऐसे में शहर में भक्ति का माहौल बना रहे इसके लिए मांस की दुकानों को तीन दिन के लिए बंद रखा जाना चाहिए। कहा कि महोत्सव के पहले दिन शहर में झांकी भी निकलनी है, इसलिए प्रशासन को गंभीरता से ध्यान देना चाहिए। इस मौके पर जतिन रावत, शिवांश, बब्लू नेगी, सौरभ गोदियाल, प्रीतम सिंह आदि मौजूद रहे।