निर्माणाधीन मकान का छज्जा टूटने से मिस्त्री की मौत
हल्द्वानी। निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे मिस्त्री की छज्जा टूटने की वजह से तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। एसटीएच में मृत घोषित होने के बाद शव को मर्चरी भेज दिया गया। इधर पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के परिजन व रिश्तेदारों ने माता-पिता के आने तक पोस्टमार्टम न कराने की बात कही। वहीं निर्माणाधीन मकान के स्वामी पर कई तरह के आरोप भी लगाए हैं। मूलरूप से बिहार राज्य के बेंतिया स्थित समीरी नवलपुर निवासी विराज मुखिया (20) करीब डेढ़ माह पहले ही हल्द्वानी आया था। यहां आरके टैंट हाउस रोड स्थित दुर्गा विहार कलोनी निवासी जीवंती नेगी के मकान में किराए पर रह रहा था। साथ ही दो सप्ताह से मुखानी निवासी हरेंद्र यादव के निर्माणाधीन मकान में बतौर मिस्त्री काम कर रहा था। मकान स्वामी हरेंद्र यादव ने बताया कि बुधवार की शाम करीब चार बजे विराज तीसरी मंजिल के छज्जे पर रेलिंग की दीवार बना रहा था। इसी बीच छज्जा टूट गया और विराज तीसरी मंजिल से नीचे गिर गया। आनन-फानन में उसे एसटीएच ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची मुखानी पुलिस ने शव को मर्चरी भिजवा दिया। इधर जिस मकान में विराज किराए पर रहता था वहां के लोगों ने बताया कि विराज को वो लोग बुधवार की शाम से ढूंढ रहे थे। गुरूवार को जब चौकी पहुंचे तब विराज की मौत की खबर लगी। वहीं उन्होंने हरेंद्र यादव पर फर्जी नाम से विराज को अस्पताल में भर्ती कराने का आरोप लगाया है। इसके अलावा रिश्तेदारों के आरोप यह भी हैं कि मकान मालिक विराज से देर तक काम कराता था। साथ ही मकान का लेंटर भी समय से पहले खुलवा दिया गया था। फिलहाल पुलिस की सूचना पर विराज के माता-पिता व भाई बिहार से हल्द्वानी के लिए रवाना हो गए हैं। शुक्रवार को उनके पहुंचने के बाद ही पोस्टमार्टम की कार्रवाई आगे बढ़ेगी। आरटीओ चौकी प्रभारी संजीत राठौड़ ने बताया कि परिजनों के आने के बाद अगर वे तहरीर देते हैं तो मामले में रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।