राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड के पदक विजेता स्केटरों को किया सम्मानित
देहरादून। एसोसिएशन अफ रोलर स्केटिंग उत्तराखंड ने सीआईएससीई स्पोर्ट्स एंड नेशनल गेम्स में उत्तराखंड के पदक विजेता स्केटरों का सम्मान किया। इस दौरान राष्ट्रीय खेलों के लिए चयनित स्केटर अजय वर्मा ने स्केटिंग का प्रदर्शन किया। उत्तरांचल प्रेस क्लब में रविवार को हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्केटिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रम और दून सहकारी भंडार के अध्यक्ष वीरेंद्र पोखरियाल ने पदक विजेताओं को स्मृति चिह्न दिए और फूल माला पहनाई। उन्होंने विजेता प्रतिभागियों को बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिता में उत्तराखंड से पांच स्केटरों ने प्रतिभाग किया था। जिसमे सेंट पैट्रिक्स अकादमी की मीमांसा नेगी ने एक सिल्वर, समर वैली स्कूल की अग्रिमा भट्ट ने दो ब्रन्ज और मसूरी इंटरनेशनल स्कूल की दिशा दीपक बाल्दी ने एक ब्रन्ज मेडल जीत है। ऐसोसिएशन के महामंत्री अरिवंद कुमार ने बताया कि उत्तराखंड निवासी अजय वर्मा 28 से 10 अक्तूबर तक अहमदाबाद में होने वाले 36 वहीं राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग करेंगे। बताया की वह 12 वर्षों से बिना किसी कोचिंग के स्केटिंग में जौहर दिखा रहे हैं। मौके पर नागेंद्र नेगी, मोहिता जैन, अक्षत जौहरी, सिद्घार्थ जैन, अंजू गुप्ता, अमित गोयल, अमित धीमान, गुलाब चौधरी आदि मौजूद थे।